संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
Kanpur News - रावतपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मृतका की भाभी और भाई ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस...

कल्याणपुर, संवाददाता। रावतपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। विनायकपुर निवासी प्रदीप द्विवेदी की पत्नी कल्पना (42) रविवार सुबह कमरे में मृत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका की भाभी जालौन निवासी रचना व भाई अनूप तिवारी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।