Bank of Baroda s Development Building Branch Faces Major Setback as Accounts Closed बीओबी को झटका, 16 विभाग का खाता बंद , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBank of Baroda s Development Building Branch Faces Major Setback as Accounts Closed

बीओबी को झटका, 16 विभाग का खाता बंद

Kausambi News - बैंक ऑफ बड़ौदा की विकास भवन शाखा को बड़ा झटका लगा है क्योंकि 16 महत्वपूर्ण विभागों ने अपने खाते बंद करवा दिए हैं। बैंककर्मियों की लापरवाही के कारण बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। सीडीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 9 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
बीओबी को झटका, 16 विभाग का खाता बंद

बैंक आफ बड़ौदा की शाखा विकास भवन को बड़ा झटका लगा है। विकास भवन में संचालित कार्यालयों ने अपना खाता बंद करवा दिया है। बैंककर्मियों की लापरवाही की वजह से खाते बंद हुए हैं। इससे बैंक को करोड़ों रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है। खाता बंद होने से बैंककर्मियों की हालत खराब है। बैंक ऑफ बड़ौदा की विकास भवन शाखा में 16 महत्वपूर्ण विभागों का खाता था। इससे बैंक का कारोबार अच्छा खासा था। सरकारी खातों की वजह से इस शाखा की पहचान थी, लेकिन विभागों का ही काम करने में कर्मचारी टालमटोल कर रहे थे। वर्ष 2024-25 सत्र में विभागों के कर्मचारियों को बैंक की वजह से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसकी लगातार शिकायत कर्मचारी कर रहे थे। मामला सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव के संज्ञान में आया तो उन्होंने गंभीरता से लिया। सीडीओ ने 16 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दो दिन के भीतर बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना खाता बंद करवाएं और किसी दूसरे बैंक में खाता खुलवाकर रिपोर्ट दें। निर्देश जारी होते खलबली मच गई। बैंक मैनेजर व कर्मचारियों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। विभागों का खाता खुलवाने के लिए कई बैंक अफसरों के संपर्क में हैं। वहीं, खाता बंद करने की प्रक्रिया बुधवार को आखिरी चरण में रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।