भट्ठा मालिक मजदूरों की हड़प गया दो लाख मजदूरी
Kausambi News - कोखराज के भींटी में एमएनएस ईट-भट्ठा के मालिक ने मजदूरों की दो लाख रुपये की मेहनत की मजदूरी हड़प ली है। मजदूरी मांगने पर श्रमिकों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते...

कोखराज के भींटी के ईट-भट्ठा मालिक ने मजदूरों की मजदूरी हड़प कर बैठ गया है। दो लाख की मजदूरी के लिए श्रमिक परेशान हैं। मजदूरी मांगने पर भट्ठा मालिक अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। औरैया जिले के भीखेपुर (सदर) निवासी आरिफ खान पुत्र बशीर ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोखराज के भींटी में स्थित एमएनएस ईट-भट्ठा में उसने मजदूर लगाए थे। मजदूरों ने काम खत्म कर यिा है। मजदूरों को एक लाख 90 हजार रुपये का भुगतान होना है।
बार-बार मांगने के बावजूद भी भट्ठा मालिक मो. सऊद भुगतान नहीं कर रहा है। मजदूर जाते हैं तो उनसे अभद्रता की जाती है। बदसलूकी करते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी जाती है। डीएम ने इस मामले की जांच श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सौंपी है। निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द उनको भेजी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।