Brutal Attack in Meerapur Village Old Rivalry Leads to Serious Injuries समझौता न करने पर अधेड़ पर किया हमला, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBrutal Attack in Meerapur Village Old Rivalry Leads to Serious Injuries

समझौता न करने पर अधेड़ पर किया हमला

Kausambi News - करारी कोतवाली के मीरापुर गांव में एक अधेड़ पर पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ। पड़ोसी गांव के अर्जुन और उसके साथियों ने उसे लाठी-डंडे से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 16 March 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
समझौता न करने पर अधेड़ पर किया हमला

करारी कोतवाली के मीरापुर गांव में शुक्रवार की शाम को पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ पर मोहल्ले के ही लोगों ने हमला कर दिया। अधेड़ को बेरहमी से पीटा गया। इससे उसको गंभीर चोटें आई। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मीरापुर गांव के दुर्गेश ने करारी थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी गांव अवाना आलमपुर निवासी अर्जुन के खिलाफ एक मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपी लगातार मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा है। शुक्रवार की शाम को इसी बात को लेकर अर्जुन अपने साथी अरविंद व अन्य लोगों के साथ उसके घर आया। आवाज देकर बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर आया। गाली-गलौज देते हुए उस पर लाठी-डंडा से हमला बोल दिया। शोर मचने पर गांव के लोग भागकर आए तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। दुर्गेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।