ओवरलोड बालू न देने पर आपरेटर पर हमला
Kausambi News - सरायअकिल के चकपिनहा में दबंगों ने ओवरलोड बालू न लादने पर जेसीबी के आपरेटर जसप्रीत सिंह पर हमला कर दिया। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच...

सरायअकिल के चकपिनहा में दबंगों ने ओवरलोड बालू न लादने पर जेसीबी के आपरेटर पर हमला कर दिया। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने पर सरायअकिल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के कटैया बालू घाट में पंजाब के बटाला के अजीतनगर निवासी जसप्रीत सिंह पुत्र सरदार सुखदेव सिंह जेसीबी चलाता है। वह जेसीबी से ट्रक व ट्रैक्टर में बालू लोड करता है। मंगलवार की शाम को चकपिनहा गांव के मो. सैफ का चालक इल्ली ट्रक लेकर पहुंचा और बालू लोड करवाने लगा। आपरेटर जसप्रीत सिंह ने मानक के हिसाब से बालू लोड कर दी।
इल्ली जबरन ओवरलोड बालू डालने की बात कह रहा था। जसप्रीत ने इनकार कर दिया। इल्ली चला आया। जसप्रीत सिंह काम खत्म कर कमरे पर जा रहा था। इसी दौरान चकपिनहा गांव के समीप मो. सैफ, उसके चालक इल्ली और महफूज ने आपरेटर को रोक लिया। गाली-गलौज करने के बाद आपरेटर को बेरहमी से पीटा। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। देर शाम आपरेटर ने पुलिस को तहरीर दी। मारपीट का वीडियो व आपरेटर के शरीर पर चोट को देखकर इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू करा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।