Dispute Erupts in Bhurwari Municipality Over Allegations of Corruption धरने पर बैठे सभासद, आज डिप्टी सीएम के समक्ष जताएंगे विरोध, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDispute Erupts in Bhurwari Municipality Over Allegations of Corruption

धरने पर बैठे सभासद, आज डिप्टी सीएम के समक्ष जताएंगे विरोध

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में सभासदों और अध्यक्ष-ईओ के बीच विवाद बढ़ रहा है। सभासदों ने कमीशनखोरी और अनदेखी के आरोप लगाते हुए धरना दिया। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम के सामने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 13 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
धरने पर बैठे सभासद, आज डिप्टी सीएम के समक्ष जताएंगे विरोध

नगर पालिका परिषद भरवारी में सभासदों और पालिका अध्यक्ष-अधिशासी अधिकारी के बीच का विवाद गहराता जा रहा है। रविवार को अध्यक्ष-ईओ पर कमीशनखोरी तथा अनदेखी का आरोप लगाते हुए रसूलपुर गिरसा चौराहे पर सभासद धरना पर बैठ गए। करीब घंटे भर बाद एसडीएम चायल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। सभासदों ने सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष विरोध जताने का ऐलान किया। इससे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। भरवारी के नबीपुर में मल्टीप्लेक्स कार्यालय का निर्माण कराया गया है। यहीं के रसूलपुर गिरसा में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कराने के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। सोमवार को लोकार्पण करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आएंगे। सभासदों का कहना है कि उनके प्रस्ताव पर ही दोनों कार्य हुए हैं। बावजूद इसके शिलापट पर वार्ड के सभासद का नाम नहीं लिखाया गया है। सभासदों ने राजनीतिक द्वेष के कारण अनदेखी करने का खुला आरोप अध्यक्ष पर लगाया है। उन्होंने अध्यक्ष-ईओ पर विकास कार्यों में 40 प्रतिशत की कमीशनखोरी करने का भी इल्जाम लगाया है। शनिवार को सभासदों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अध्यक्ष-ईओ के खिलाफ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा था। रविवार को दिन में करीब दो बजे रसूलपुर गिरसा चौराहे पर वह नागरिकों के साथ धरने पर बैठ गए। हाथों में तख्ती लेकर धरने पर बैठे सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घंटे भर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम चायल आकाश सिंह ने शिलापट में नाम लिखवाने व कमीशनखोरी की जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर धरना समाप्त किया गया। सभासदों का साफ कहना है कि सोमवार को लोकार्पण के दौरान डिप्टी सीएम के सामने भी शिकायत रखी जाएगी। इस मौके पर एडवोकेट विक्रम सिंह, शानू कुशवाहा, सूरज यादव, सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता, शंकर लाल उर्फ बच्चा, सुनील कुमार, घनश्याम पासी आदि मौजूद रहे।

पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव

भरवारी के सभासदों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने विरोध जताने का ऐलान किया है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं। अफसरों को इस बात का डर है कि कहीं उप मुख्यमंत्री के सामने किसी तरह का कोई हंगामा हुआ तो लेने के देने पड़ जाएंगे। डीएम-एसपी भी मातहतों के जरिए रविवार को सभासदों की मान-मनौव्वल कराते रहे। एसपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि किसी को भी प्रोटोकॉल से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।