Hindu Religious Parliament Meeting in Bhurwari Show of Unity and Culture जय श्रीराम के जयघोष से गूंजी भरवारी नगर पालिका, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHindu Religious Parliament Meeting in Bhurwari Show of Unity and Culture

जय श्रीराम के जयघोष से गूंजी भरवारी नगर पालिका

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि गजेंद्र ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक के बाद शोभायात्रा निकाली गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 8 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
जय श्रीराम के जयघोष से गूंजी भरवारी नगर पालिका

नगर पालिका परिषद भरवारी बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म संसद की बैठक की। बैठक में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र व विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी व विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह रहे। बैठक के बाद जयश्रीराम के जयघोष के साथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाला। धर्म संसद की बैठक में उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अयोध्या में बना भगवान श्रीराम भव्य मंदिर आम जनमानस की भावना का मूर्तरूप है। 500 सालों में जिस मानसिक प्रताड़ना को बाबर जैसे आक्रांता के कुकृत्यों के चलते भारत के लोगों को झेलना पड़ा यह मंदिर निर्माण उसे हीन भावना से अब हिंदू संस्कार बाहर निकल चुका है। विशिष्ट अतिथि कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि काशी प्रांत में विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के एक ही कारण के लिए काम कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद की इकाई आज गांव-गांव तक पहुंच चुकी है जो सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए बराबर लड़ाई लड़ रही है। संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता का आवाहन है कि वह आम लोगों तक पहुंचकर उन्हें संस्कृति और संस्कार के प्रति जागृत करें। बैठक के बाद एक शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें घोड़े पर सवार होकर किन्नर अखाड़े की महा मंडलेश्रवर मुस्कान सखी ने लोगों को संगठित रहने को कहा। इस दौरान डीजे व ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते राम भक्त जय श्रीराम के जयकारें के साथ पूरे नगर में घूमे। शोभायात्रा में अवधेश नारायण शुक्ल, अंशुमान, मोहनलाल, वेद प्रकाश सत्यार्थी, नीलमणि, राजेंद्र मौर्य, सर्वेश पटेल, कामता यादव, तारीफ यादव, शिवम पाण्डेय, दीपक मौर्य, भक्ति नारायण, प्रदीप मिश्र, गुड्डन तिवारी, बीरेंद्र दिवाकर, उकाकांत साहू, अमित मिश्र, राजाराम सरोज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।