Inspection of Busy Bharauri Railway Crossing by DRM of Prayagraj Division भरवारी में आरओबी निर्माण को लेकर डीआरएम ने मांगी रिपोर्ट, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsInspection of Busy Bharauri Railway Crossing by DRM of Prayagraj Division

भरवारी में आरओबी निर्माण को लेकर डीआरएम ने मांगी रिपोर्ट

Kausambi News - दिल्ली-हावड़ा रूट के सबसे व्यस्त रेलवे फाटक भरवारी का निरीक्षण प्रयागराज मंडल रेलवे के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने किया। उन्होंने फाटक पर भारी भीड़ की तस्वीरें लीं और अपनी टीम को रिपोर्ट देने के लिए कहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 9 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
भरवारी में आरओबी निर्माण को लेकर डीआरएम ने मांगी रिपोर्ट

दिल्ली-हावड़ा रूट के सबसे व्यस्ततम रेलवे फाटक भरवारी का बुधवार की देर शाम प्रयागराज मंडल रेलवे के डीआरएम ने निरीक्षण किया। कानपुर से प्रयागराज वापस लौटने समय बुधवार की शाम लगभग 7:30 बजे‌ भरवारी में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान भरवारी रेलवे फाटक पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल करीब आधा घंटा रुके। डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने सबसे‌ पहले फाटक के दोनों ओर लगी भारी भीड़ को देखा तो उसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई। डीआरएम ने फाटक के दोनों ओर 100 मीटर‌ तक निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इसकी रिपोर्ट मांगी। हालांकि रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रह रहे लोगों में मकान आरओबी के जद में आने की आशंका के चलते थोड़ी निराशा रही। अधिकारियों ने डीआएम को बताया कि‌ बीते कुछ दिनों पहले रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग की टीम व पीडब्लूडी के अधिकारियों ने आरओबी के लिए नाप भी की थी। डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईएन, सीनियर डीएसटीई सिग्नल, सीनियर डीईई, सीनियर डीएमई, सीनियर डीईएमएन (एचएन), सीनियर डीएसओ की टीम रही। डीआरएम की स्पेशल निरिक्षण ट्रेन प्रयागराज की ओर रवाना हो गई। इस दौरान भरवारी स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव व आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेन्द्र पासवान रेलवे फ़ोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।