मां-बेटे के अपहरण मामले में छह लोगों पर मुकदमा
Kausambi News - पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन खुर्द गांव से मां-बेटे का अपहरण कर कानपुर में फेंका गया। पिता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप दहेज की मांग पूरी न होने का है। पुलिस जांच के...

पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन खुर्द गांव से सरेराह मां-बेटे को अगवा कर कानपुर में फेंके जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर उसके पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट लिखी गई है। आरोप दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घटना को अंजाम देने का है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के घरवासीपुर निवासी ग्रवंत सिंह पुत्र स्व. श्यामलाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी उदिहिन खुर्द निवासी लवलेश सिंह पुत्र स्व. शिव सिंह से की थी। शादी के महज छह महीने बाद ही ससुराली दो लाख रुपये नकद व बाइक की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर पंचायत हुई। पंचायत में शामिल लोगों ने ससुरालियों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़ित की मानें तो इस दौरान बेटी ने बेटे को जन्म दिया। जनवरी 2025 में फिर से दो लाख रुपये व बाइक की मांग किया जाने लगा। बेटी से फोन पर बात कराना भी बंद करा दिया गया। बताया कि 15 अप्रैल 2025 को बेटी पशुबाड़ा गई थी। वापस लौटते वक्त काले रंग की कार सवार दो लोगों ने उसका व उसके बेटे अस्मिथ सिंह का अपहरण कर लिया। इसी दिन कानपुर शहर के रामादेवी के पास से किसी अनजान नंबर से फोन करके मां-बेटे के बेहोश पड़ा होने की खबर मायके वालों को दी गई। सूचना पर मायके वाले बेटी की ससुराल पहुंचे तो गाली-गलौज की गई। पीड़िता कविता का भाई कानपुर जाकर बहन व भांजे को वापस लाया। पीड़िता के पिता ग्रवंत सिंह ने मां-बेटे के अपहरण का आरोप अपने दामाद लवलेश सिंह, बेटी की सास, परिवार के अमित सिंह, निशा देवी, व कार सवार दो अज्ञात लोगों पर लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।