मोबाइल छीनकर भाग रहा आरोपी गिरफ्तार
Kausambi News - संदीपन घाट थाना क्षेत्र में संजय कुमार से बाइक सवार ने मोबाइल छीन लिया। संजय ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास चोरी का मोबाइल, बाइक, और हथियार बरामद हुए। आरोपी की...

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र निवासी संजय कुमार पुत्र स्व. शिवरतन मंगलवार की शाम को सड़क किनारे मोबाइल से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान झपट्टा मारकर बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग निकला था। संजय कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस जानकारी के बाद से ही सक्रिय हो गई थी। मंगलवार की रात में पुलिस ने मलाक मोहिद्दीन के समीप से एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। रोकने पर युवक ने भागने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया था। युवक के कब्जे से पुलिस ने चोरी का मोबाइल, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान निखिल पुत्र बलवंत निवासी चमरूपुर थाना कोखराज के रूप में दी है। आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।