एजेंट ने बॉंड मांगने पर उपभोक्ता को पीटा
Kausambi News - महेवाघाट थाना पुलिस ने सहारा इंडिया के एजेंट गुलाब मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ग्राहक मोहनलाल ने 68 हजार रुपये जमा किए थे, लेकिन जब उसने बांड मांगा, तो एजेंट ने उसे मारापीटा। कई महीनों बाद भी...

महेवाघाट थाना पुलिस ने सहारा इंडिया के एजेंट के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। एजेंट के खिलाफ ग्राहक ने एफआईआर कराई है। बांड मांगने पर एजेंट ने ग्राहक को मारापीटा था। कुम्हियांवा निवासी मोहनलाल पुत्र भैरोंप्रसाद का आरोप है कि उसने गांव के ही सहारा इंडिया में एजेंट गुलाब मौर्य पुत्र रामप्रसाद मौर्य के जरिए 68 हजार रुपया जमा किया था। मेच्योर होने पर गुलाब मौर्य ने कहा कि वह उसको अपना बांड दे दे तो वह उसका रुपया एक लाख 70 हजार रुपया वापस करा दे। मोहनलाल ने एजेंट को बांड व पासबुक दे दिया। महीनों बीतने के बाद न तो मोहनलाल को रुपया वापस मिला , न ही उसको बांड वापस दिया जा रहा था। 21 नवंबर को मोहनलाल ने घर जाकर एजेंट से बांड व पासबुक मांगा। एजेंट ने गाली गलौज करते हुए मोहनलाल को जमकर मारापीटा। ग्रामीणों के बीचबचाव करने पर मामला शांत हुआ। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन केस नहीं दर्ज किया जा रहा था। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार की रात आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।