किशोर का पैसा न देने पर पुलिस ने बुलाया, युवक बोला हम पति-पत्नी हैं
Kausambi News - मंझनपुर के पतौना चौकी में एक किशोर ने युवक पर 20 हजार रुपये उधार नहीं लौटाने का आरोप लगाया। जब पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि किशोर और युवक की एक साल पहले शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे...

मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली के पतौना चौकी में एक दिलचस्प मामला आया जिसने सबके होश उड़ा दिए। एक किशोर ने युवक पर आरोप लगाया कि उसका उधार का रुपया नहीं दे रहा है। पुलिस ने उसे बुलाया तो उसने कहा कि जिसने आरोप लगाया है, उससे उसकी शादी हो चुकी है। वह पति-पत्नी की तरह रहते हैं। समलैंगिक संबंध का मामला होने पर पुलिस ने प्रकरण से किनारा कर लिया है।
पश्चिमशरीरा के एक गांव के किशोर ने मंझनपुर कोतवाली के पतौना चौकी पुलिस को तहरीर दी। साथ ही बताया कि इसी क्षेत्र के एक युवक के साथ वह शादी विवाह व अन्य कार्यक्रमों में डांस करता है। युवक की तबियत ठीक नहीं थी। उसने इलाज के लिए उससे 20 हजार रुपये मांगे। उधार में उसने रुपया दिया। तीन महीने से वह रुपया वापस नहीं कर रहा है। पुलिस ने रुपया लेने वाले को बुलाया। पूछताछ की तो रुपया लेने वाले ऐसा कुछ पुलिस को बताया कि उनके होश उड़ गए। युवक ने बताया कि उसकी किशोर से शादी हो चुकी है। शादी एक साल पहले हुई है। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। इतना ही नहीं वह जो रुपया कमाता है, उसको किशोर ही खर्च करता है। समलैंगिक संबंध की बात सामने आने पर पुलिस ने इस प्रकरण से अपना किनारा कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।