सड़क दुर्घटना के दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पति की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी घटना में भी एक बाइक सवार ने...

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जलालपुर भर्ती गांव की नीता देवी ने बताया कि उसका मायका सरायअकिल के कटैया में है। पीड़िता की मानें तो इन दिनों वह मायके में थी। गुरुवार की सुबह पति डब्लू (30) बाइक से बुलाने के लिए आ रहा था। सरायअकिल क्षेत्र में माया राम का पूरा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पति की बाइक में टक्कर मार दी थी। हदसे में गंभीर रूप से जख्मी पति ने पास के सरकारी अस्पताल में कुछ देर बाद दम तोड़ दिया था। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, चायल के गांधी नगर की राजकुमारी ने बताया कि सात अप्रैल को उसका पति अलगू थ्रेसर से गेहूं कटवाने जा रहा था। कस्बे की मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी थी। बाइक चालक पीड़िता के मोहल्ले का ही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे बाइक समेत थाने तलब किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।