Youth Assaulted and Robbed in Bhairav Bhiti Market Over Old Dispute दबंग ने पुराने विवाद में युवक को पीटकर नकदी छीना , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsYouth Assaulted and Robbed in Bhairav Bhiti Market Over Old Dispute

दबंग ने पुराने विवाद में युवक को पीटकर नकदी छीना

Kausambi News - बुधवार शाम भैरव भीटी बाजार में एक युवक को दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटकर नकदी छीन ली। युवक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घायल युवक को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 8 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
दबंग ने पुराने विवाद में युवक को पीटकर नकदी छीना

संदीपन घाट थाने के भैरव भीटी बाजार में बुधवार शाम पुराने विवाद में दबंग ने साथियों संग मिलकर युवक को पीटकर नकदी छीन लिया। पिटाई से उसे काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पन्नोई गांव निवासी शिवम यादव पुत्र बृजभूषण यादव किसानी करता है| उसने बताया कि वह बुधवार की शाम सामान खरीदकर घर लौट रहा था। वह रास्ते में भैरव भीटी बाजार में रुककर पूर्व प्रधान की दुकान से पीने के लिये पानी की बोतल खरीदने लगा।

इसी दौरान गांव का ही युवक अपने दस साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उन लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि जेब में रखा पांच हजार रुपये भी छीन लिया। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।