खाद्यान्न के सत्यापन को अधिकारी नामित
Kushinagar News - कुशीनगर। डीएम विशाल भारद्वाज ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन

कुशीनगर। डीएम विशाल भारद्वाज ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने को नोडल अधिकारियों को नामित किया है। इन सभी को अपनी देखरेख में ही उचित दर की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण कराना है। इसके लिए डीएम ने पर्यवेक्षण अधिकारी भी नामित किए हैं।
प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न के भौतिक सत्यापन हेतु माह अप्रैल, मई व जून तक के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा आवंटित दुकान पर प्राप्त खाद्यान्न की मात्रा व गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन कर सत्यापन रिपोर्ट सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को तत्काल प्रस्तुत की जायेगी। समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन नोडल अधिकारी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण होने से पूर्व सुनिश्चित कराया जायेगा। इस हेतु उपजिलाधिकारी उत्तरदायी होंगें। उपजिलाधिकारी स्तर से उपलब्ध करायी गयी सत्यापन आख्याएं संकलित कर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अधोहस्ताक्षरी को समय से प्रस्तुत की जायेंगी तथा इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार के विचलन तथा अनियमितता को डीएम के संज्ञान में लाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।