हाईवोल्टेज करंट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Kushinagar News - फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। हाईवोल्टेज करंट उतरने से घर आग लग गई, जिससे

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। हाईवोल्टेज करंट उतरने से घर आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
नगर पंचायत के पासी टोला निवासी भाजपा नेता डॉ. कमलेश शाही के घर में ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली करंट अचानक उतर गया, जिससे पूरे घर में करंट उतर गया और घर में आग लग गयी। इस घटना से घर में रखे कीमती सामान के साथ एसी, कूलर सहित सभी कीमती सामान जल कर राख हो गये। घटना की जानकारी पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले बिजली उपकेन्द्र पर इसकी सूचना देकर लाइट कटवाने के बाद अगल बगल के लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।