Fraud Alert 9 000 Withdrawn from Bank Account in Kushinagar बैंक खाता से निकाल लिये नौ हजार रूपये, जांच शुरू, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFraud Alert 9 000 Withdrawn from Bank Account in Kushinagar

बैंक खाता से निकाल लिये नौ हजार रूपये, जांच शुरू

Kushinagar News - कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 9,000 रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी बिना अनुमति के पैसे निकाले गए। साइबर सेल इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 15 April 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
बैंक खाता से निकाल लिये नौ हजार रूपये, जांच शुरू

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मुन्नीपट्टी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति के खाता से नौ हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि तीन बार में उसके खाते से पिछले दिसंबर माह से जनवरी के मध्य रूपये निकला गया है, जबकि उसके द्वारा खाते से कोई निकासी नहीं की गयी है। साइबर सेल की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

मोरवन निवासी अलमुदीन अंसारी पुत्र कुलार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि खाता संख्या 75063981005 में किसान सम्मान निधि और वृद्धा पेंशन आता है। माह जनवरी जब खाते से रूपये निकालने गया तो खाते का बैलेंस शून्य बता रहा था। यह देख कर मेरा होश उड़ गया। खाते का जब स्टेटमेंट निकाला तो, पता चला कि खाते से 31 दिसंबर को 1500 रुपये और 5 जनवरी को 7400 रुपये निकाल लिया गया है। इसके अलावा 100 रुपये अन्य चार्ज के रूप में कट गया है। इस तरह खाते से कुल 9 हजार रुपये निकाल लिया गया है, जबकि मेरे द्वारा खाते से कोई निकासी नहीं की गयी है। बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि थाने में एफआईआर दर्ज करा कर दें, तो कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में मुन्नीपट्टी बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर अवनीश कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति के खाते से दो बार में 9 हजार रुपये जनपद देवरिया के सोहनरिया एयरटेल पेमेंट बैंक से निकाला गया है। इसका लोकेशन निकाल कर उपभोक्ता को दे दिया गया है। पुलिस के मुकदमा पंजीकृत करने के बाद बैंक अग्रिम कार्रवाई करेगा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि यह मामला दो माह पुराना है। थाने पर आने के बाद जानकारी हुई है। मामले की जांच कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।