Slow Wheat Procurement in Kushinagar Only 251 74 Metric Tons Purchased So Far बाजार भाव चढ़ने और कटाई-मड़ाई में देरी से गेहूं खरीद सुस्त, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSlow Wheat Procurement in Kushinagar Only 251 74 Metric Tons Purchased So Far

बाजार भाव चढ़ने और कटाई-मड़ाई में देरी से गेहूं खरीद सुस्त

Kushinagar News - कुशीनगर में इस साल किसानों से 84 क्रय केंद्रों के जरिए गेहूं खरीद की जा रही है। एक महीने में केवल 251.74 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। 90 फीसदी फसल खेतों में होने और बाजार मूल्य के बराबर समर्थन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 15 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
बाजार भाव चढ़ने और कटाई-मड़ाई में देरी से गेहूं खरीद सुस्त

कुशीनगर। इस साल 84 क्रय केंद्रों के जरिए किसानों से गेहूं खरीद की जा रही है। खरीद शुरू हुए एक महीना होने को है, लेकिन अब तक महज 251.74 मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई है। इसकी बड़ी वजह एक तो अभी भी करीब 90 फीसदी फसल खेतों में होना और दूसरे सरकार की तरफ से दिए जाने वाले समर्थन मूल्य के बराबर बाजार में भी गेहूं का दाम मिलना है। हालांकि, गेहूं की खरीद के लिए किसानों को एक कुंतल से लगायत 100 कुंतल तक बिना सत्यापन के गेहूं क्रय केंद्र पर बेचने की छूट दी जा रही है। इसके अलावा मोबाइल परचेजिंग भी की जा रही है।

इस साल गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग (हाट शाखा) के 24, पीसीएफ के 38, पीसीयू के 14, एनसीसीएफ के तीन और भारतीय खाद्य निगम के पांच क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 23, भारतीय खाद्य निगम के दो, पीसीएफ के 14, एनसीसीएफ का एक और पीसीयू के सात क्रय केंद्र ही क्रियाशील हैं। शासन की तरफ से विभाग को 17 मार्च से क्रय केंद्र चालू करने के निर्देश दिए गए थे। शासन से मिले 23,500 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष तब से अब तक 251.74 मीट्रिक टन ही गेहूं खरीदा जा सका है।

गेहूं खरीद की सुस्त गति के पीछे एक वजह तो यह बताया जा रहा है कि अभी भी करीब 90 फीसदी गेहूं की फसल किसानों के खेतों में खड़ी है। दूसरी सरकार की तरफ से दिए जाने वाले समर्थन मूल्य 2,425.00 रुपये प्रति कुंतल के करीब 2,450.00 रुपये प्रति कुंतल की दर से किसानों को गेहूं का मूल्य बाजार से मिल जा रहा है। दोनों का दाम बराबर होने के कारण किसान बिना किसी झमेले के बाजार में अपना गेहूं बेचना ज्यादा सुगम समझ रहे हैं।

-------

मोबाइल परचेजिंग की सुविधा

किसानों को गेहूं बेचने की सुविधा भी दी जा रही है। यदि कोई किसान अपने दरवाजे पर ही गेहूं बेचने का इच्छुक है तो मोबाइल परचेजिंग की सुविधा दी जा रही है। सूचना मिलने पर गेहूं खरीदने वाली टीम किसान के जाकर गेहूं खरीद ले रही है।

अभी गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार नहीं है। करीब 90 फीसदी गेहूं की फसल खेतों में है। फसल की कटाई-मड़ाई पूरी हो जाने पर गेहूं खरीद में तेजी आएगी। इसके अलावा गेहूं का समर्थन मूल्य और बाजार भाव बराबर होने के कारण क्रय केंद्रों पर अभी खरीद कम हो पा रही है।

नरेंद्र कुमार तिवारी, डिप्टी आरएमओ

--------

विपणन केंद्र पर अब तक 250 कुंतल गेहूं खरीद

हाटा। राजकीय खाद्य विपणन केंद्र पर 250 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है, जिसमें 50 कुंतल गेहूं बुधवार को क्षेत्र के गांव पकड़ी निवासी भगवान पटेल के प्लाट पर पहुंचकर खरीदा गया। केंद्र प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 150 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। हर संसाधन केंद्र पर उपलब्ध है, लेकिन प्राइवेट दुकानदार किसानों के घर व खेतों तक पहुंचकर महंगे दाम पर गेहूं खरीद ले रहे हैं। इसलिए टारगेट पूरा करने के लिए हमें भी किसानों के घर व खेतों तक जाना पड़ रहा है।

-------

250 कुंतल खरीदा जा सका गेहूं

फाजिलनगर। अभी किसान गेहूं की कटाई मड़ाई में जुटे हैं, जिसके चलते क्रय केन्द्र पर किसान गेहूं लेकर कम संख्या में पहुंच रहे हैं। फाजिलनगर के पीसीएफ क्रय केंद्र अमवा पर अब तक 250 कुंतल गेहूं की खरीदारी हुई है। क्रय केंद्र के कर्मचारी किसानों के घर भी पहुंचकर गेहूं की खरीदारी कर रहे है। क्रय केंद्र प्रभारी भरत चौहान ने बताया कि गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी अधिकतर किसानों की फसल खेतों में खड़ी है, जिससे खरीद की रफ़्तार धीमी चल रही है।

-------

एफसीआई गोदाम पर 110 कुंतल हुई खरीद

खड्डा। कस्बे के एफसीआई गोदाम पर स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर दो किसानों से 110 कुंतल गेहूं की खरीदारी की गई है। एएमओ दयासागर गुप्ता ने बताया कि इस बार 3,000 कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि बोरे की उपलब्धता प्रयाप्त है। ‌बुधवार को दो किसानों ने 110 कुंटल गेहूं बेचा। यही हाल तहसील क्षेत्र के रामपुर बांगर, नेबुआ नौरंगिया, पड़रही, गेठियहवा सहित आदि धान क्रय केंद्रों की है। अभी गेहूं की कटाई शुरु हुई है। आगे चलकर खरीदारी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।