भागवत कथा में बवाल मचाने वालों पर जानलेवा हमले का केस
Deoria News - रामपुर कारखाना में भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। यजमान अनिल तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी...

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भागवत कथा में यजमान के परिजनों समेत श्रद्धालुओं पर लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। यजमान की तहरीर पर चार नामजद समेत 9 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर तिवारी गांव निवासी अनिल तिवारी के यू भागवत कथा के पांचवें दिन यानी शनिवार की रात गांव के ही कुछ युवक महिला श्रद्धालुओं पर छींटाकशी कर रहे थे। यह देख अनिल तिवारी और उनके परिजनों ने युवकों को वहां से हटा दिया। युवक घर वापस चले गए। कथा के समापन पर परिवार के लोग प्रसाद वितरण कर रहे थे। इसी दौरान योजना बना कर कथा स्थल पर पहुंचे आरोपी युवकों और उनके परिजनों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर धावा बोल दिया। आरोपियों ने निशांत तिवारी, प्रतीक तिवारी, गिरिजेश तिवारी और इंदु तिवारी को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मेडिको लीगल के बाद अनिल तिवारी की तहरीर पर गांव के ही कृष मिश्रा, शोभित मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और जानलेवा हमले के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।