ब्लॉकों में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों में वितरित होंगे सहायक उपकरण
Kushinagar News - कुशीनगर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिन दिव्यांगजनों को पिछले तीन वर्षों में सहायक उपकरण नहीं मिले हैं,...

कुशीनगर। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से ब्लॉकवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें तीन वर्ष के अन्दर व शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे एक वर्ष के अन्दर सहायक उपकरण नहीं मिले हों, उनको आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण दिये जायेंगे।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि शिविर में ट्राईसाइकिल, ह्वीलचेयर, बैसाखी, श्रवणयंत्र, छड़ी, स्मार्टफोन, टैबलेट, बनावटी अंग कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ व पैर आदि के लिये चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग दम्पत्ति को शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लाभान्वित करने व कॉन्क्लियर इम्प्लांट शल्य चिकित्सा योजना में ऐसे दिव्यांग बच्चे, जिनकी उम्र 0-5 वर्ष तक है और वह मूक-बधिर हैं। उनके कॉन्क्लियर इम्प्लांट के लिये भी चिह्नित किया जायेगा। उन्होंने बताया शिविर का आयोजन ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। इसमें पडरौना ब्लॉक में 5 मई, विशुनपुरा में 7, दुदही में 9 , सेवरही में 13 , तमकुहीराज में 15 , फाजिलनगर में 17, कसया में 19, हाटा में 21, सुकरौली में 23 मई, मोतीचक में 26, कप्तानगंज में 28, रामकोला में 30 मई को आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा नेबुआ नौरंगिया में 2 जून, खड्डा में 4 जून को शिवर आयोजित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।