सोमवार से नए भवन में चालू हो जाएगा मेडिकल कॉलेज
Kushinagar News - कुशीनगर के स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन सोमवार से नए भवन में शुरू होगा। गायनी और डेंटल मरीजों को पुराने भवन में इलाज मिलेगा, जबकि अन्य विभाग नए भवन में शिफ्ट किए जा रहे हैं। 100 बेड का वार्ड...

कुशीनगर। यदि सबकुछ ठीक रहा तो स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन सोमवार से नए भवन में शुरू हो जाएगा। गायनी और डेंटल के मरीजों का इलाज छोड़कर मरीजों को बाकी सारी चिकित्सकीय सुविधा मेडिकल कॉलेज के नए भवन में मिलेगी। इसके लिए सभी सामान नए भवन में शिफ्ट किए जा रहे हैं। जनपद मुख्यालय पर बनी बहुमंजीली बिल्डिंग में इलाज शुरू करने में पहले तो हैंडओवर की समस्या रोड़ा बनी थी। उस समस्या का निस्तारण हुआ तो नर्सिंग स्टेशन और सामान की आपूर्ति में देरी के कारण मेडिकल कॉलेज का नए भवन में संचालन नहीं हो पा रहा था। पूरी तैयारी हो जाने के बाद फर्नीचर, बेड सहित सभी जरुरी सामान नई बिल्डिंग में शिफ्ट कराए जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि गायनी के मरीजों का इलाज पूर्व की भांति एमसीएच विंग और डेंटल का पुराने भवन में होगा। बाकी पूरी ओपीडी और अन्य विभाग नए भवन में शिफ्ट कराए जा रहे हैं। सोमवार से मेडिकल कॉलेज का संचालन नए भवन में होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 100 बेड का वार्ड भी नई बिल्डिंग में शुरू किया जा रहा है। ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य सुविधाएं प्रॉपर तरीके से काम करने पर आईसीयू भी शिफ्ट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।