Online Attendance System Implemented for Village Panchayats in Kushinagar गांवों में तैनात केयरटेकर व पंचायत सहायकों की होगी ऑनलाइन हाजिरी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsOnline Attendance System Implemented for Village Panchayats in Kushinagar

गांवों में तैनात केयरटेकर व पंचायत सहायकों की होगी ऑनलाइन हाजिरी

Kushinagar News - कुशीनगर में सभी ग्राम पंचायतों में कार्यों की जवाबदेही तय करने के लिए शासन ने ऑनलाइन हाजिरी लगाने का निर्णय लिया है। केयरटेकर और पंचायत सहायकों की हाजिरी कैमरा, जीपीएस मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 15 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
गांवों में तैनात केयरटेकर व पंचायत सहायकों की होगी ऑनलाइन हाजिरी

कुशीनगर। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यों को दुरुस्त करने और जवाबदेही तय करने की दिशा में शासन ने बड़ा कदम उठाया है। आगामी दिनों में अब ग्राम प्रचायतों में तैनात केयरटेकर और पंचायत सहायकों की हाजिरी ऑनलाइन लगेगी। इसके लिए कैमरा, जीपीएस मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जायेगी। इसमें बीना छुट्टी लिये कोई अनुपस्थित होगा तो उसपर कार्रवाई भी किया जायेगा। शासन के निर्देश मिलने के बाद पंचायती राज विभाग ने इसका अनुपालन कराने के लिये संबंधित एडीओ पंचायतों व सचिवों को आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी से कामचोरी पर प्रभावी अंकुश लगेगा और ग्राम पंचायतों में व्यवस्था सुधरेगी।

इसके लिये संबंधित विभाग ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिये विशेष प्लेटफॉर्म तैयार करवा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में आवश्यक तकनीकी उपकरण जैसे कैमरा और जीपीएस मोबाइल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा कर्मचारी अपने कार्य स्थप पर पहुंचने के बाद ही ऑनलाइन हाजिरी लगायेगा। इस तकनिक में यदी वह अन्य स्थान से हाजिरी लगाने की कोशिश करेगा, तो लोकेशन से पता चल जायेगा और हाजिरी नहीं लग सकेगी। इसको लेकर डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि अगर कोई केयरटेकर या पंचायत सहायक उपस्थिति दर्ज कराने में लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। इसमें जिला व ब्लॉक स्तर के विभागीय अधिकारियों को निगरानी करने की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे केयरटेकर व पंचायत सहायक समय से अपने कार्य स्थल पर पहुंच अपने कार्यों को पूरा करेंगे, जिससे गामीणों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुये यह व्यवस्था जल्द ही जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लागू किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।