Police Reshuffle in Padrauna 14 Sub-Inspectors and 29 Constables Transferred to Enhance Law and Order 14 दरोगा व 29 सिपाहियों का हुआ तबादला, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Reshuffle in Padrauna 14 Sub-Inspectors and 29 Constables Transferred to Enhance Law and Order

14 दरोगा व 29 सिपाहियों का हुआ तबादला

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाने को प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 14 उपनिरीकों व

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 9 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
14 दरोगा व 29 सिपाहियों का हुआ तबादला

पडरौना, निज संवाददाता।

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाने को प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 14 उपनिरीकों व 29 सिपाहियों का तबादला किया है। इनमें अधिकतर तमकुहीराज व तरयासुजान थाने में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। तीन दिन पूर्व समउर बाजार पुलिस चौकी की बैरिकेडिंग को तोड़ पशुओं से लदा ट्रक बिहार में प्रवेश कर फरार हो गया था।

उपनिरीक्षक संदीप सिंह को चौकी प्रभारी तमकुहीराज से थाना चौराखास, विकास मौर्या चौकी प्रभारी समउर बाजार थाना तमकुहीराज को थाना नेबुआ नौरंगिया, विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी पडरौना कोतवाली को थाना अहिरौली बाजार, वेदप्रकाश सिंह को चौराखास से चौकी प्रभारी तमकुहीराज, नागेन्द्र चौहान हाटा को चौकी प्रभारी बांसी पडरौना, सर्वेश राय चौकी कस्बा कप्तानगंज से चौकी प्रभारी समउर बाजार थाना तमकुहीराज, सौरभ द्विवेदी को थाना रविन्द्रनगर धूस से चौकी प्रभारी कस्बा थाना कप्तानगंज, कुलदीप मौर्या थाना कसया से थाना चौराखास, आकाश ग्वाल थाना जटहां बाजार, रणविजय सिंह तरयासुजान, विमिलेश द्विवेदी तरयासुतान, शमशेर बहादुर सिंह तमकुहीराज, नवनीत राय तमकुहीराज व दीनानाथ मौर्य तमकुहीराज से पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा 29 सिपाहियों का भी कार्यक्षेत्र बदला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।