Tragic Road Accident in Kushinagar Claims Six Lives MP Offers Support सड़क हादसे में मरे लोगों के घर पहुंच सांसद व विधायक ने बंधाया ढांढस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Road Accident in Kushinagar Claims Six Lives MP Offers Support

सड़क हादसे में मरे लोगों के घर पहुंच सांसद व विधायक ने बंधाया ढांढस

Kushinagar News - कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक कार के पेड़ से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बारात के दौरान हुआ। सांसद विजय कुमार दुबे ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 27 April 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मरे लोगों के घर पहुंच सांसद व विधायक ने बंधाया ढांढस

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप पिछले रविवार रात बारात जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को सांसद ने कुशीनगर एवं रामकोला विधायक के साथ गांव पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।

रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के पश्चिम टोला निवासी गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात नेबुआ नौरंगिया के देवगांव गई थी। इस बारात में शामिल कार देर रात खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के समीप पहुंची थी कि बेकाबू होकर सड़क के दाएं तरफ पेड़ से टकरा गई थी। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गये थे।

सांसद विजय कुमार दुबे ने शनिवार को रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर चरगहां पहुंच कर पीड़ित परिवारों का ढांढस बंधाया। सांसद ने आर्थिक मदद कर परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता करके शोकाकुल परिजनों को सरकारी सहायता जल्द से जल्द दिलाने के लिए निर्देशित किया। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि घटना काफी दुखदाई और कष्टदायक है। इस दौरान रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड़, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, नगर पंचायत अध्यक्ष मथौली नवरंग सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना, चमन यादव, मण्डल अध्यक्ष मथौली अदालत प्रसाद, टेकुआटार राजेश राव, रामकोला मनोहर गुप्ता, अमरनाथ मद्धेशिया, कुलदीप टाइगर, वीरेंद्र पांडेय, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, रामप्रताप सिंह, संजू सिंह, बृजेश पांडेय, ग्राम प्रधान गंगा मद्धेशिया, शत्रुधन मद्धेशिया, राधेश्याम मद्धेशिया, सक्षम तिवारी, राजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।