BJP Leader Raj Rajeshwar Singh Urges CM Yogi for Flood Prevention Measures in Ghaghi Nala Area घाघी नाले को लेकर फिर सीएम से मिले राजेश्वर सिंह, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBJP Leader Raj Rajeshwar Singh Urges CM Yogi for Flood Prevention Measures in Ghaghi Nala Area

घाघी नाले को लेकर फिर सीएम से मिले राजेश्वर सिंह

Lakhimpur-khiri News - निघासन के घाघी नाले में हर साल मानसून के दौरान होने वाली बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों की समस्या को लेकर भाजपा प्रदेश संयोजक राज राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 9 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
घाघी नाले को लेकर फिर सीएम से मिले राजेश्वर सिंह

निघासन। निघासन इलाके के घाघी नाले की बाढ़ की वजह से इलाके में होने वाली तबाही पर रोक लगाने के लिए भाजपा प्रदेश संयोजक राज राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से मानसून से पहले काम शुरू कराने का अनुरोध करते हुए पत्र दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने समय से काम शुरू कराने का आश्वासन दिया है। इलाके के रानीगंज गांव के पास घाघी नाले से हर साल बाढ़ और बारिश के दौरान भारी तबाही मचती है। किसानों की फसलें और जमीन के साथ ही करीब तीस गांवों को इस नाले की बाढ़ बुरी तरह प्रभावित करती है।

कई गांवों को संपर्क ही कट जाता है। लोगों के घरों में गहरा पानी भर जाने से उनको कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की ने कई बार अफसरों और जनप्रतिनिधियों को प्रार्थनापत्र व ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई लेकिन फौरी काम करने के अलावा इस पर कोई कारआमद कार्रवाई नहीं की गई। झंडी निवासी भाजपा के प्रदेश संयोजक राज राजेश्वर सिंह ने लोगों की समस्या देखकर जनवरी 2025 में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और प्रमुख सचिव जल संसाधन अनिल गर्ग से मुलाकात कर यह समस्या देर करने की बात कहने के साथ ही इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर यह समस्या उठाई थी। इसके बाद प्रमुख सचिव ने जल्द काम कराने हेतु सिंचाई विभाग के अध्यक्ष अखिलेश सचान को निर्देश दिए थे। कुछ दिन पहले डीएम ने अफसरों के साथ घाघी नाले का निरीक्षण करके संबंधित अफसरों को जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।