दो माह बाद खत्म हुई डायना व सुलोचना की ड्यूटी, होली तक स्पेशल छुट्टी मंजूर
Lakhimpur-khiri News - लखनऊ में पकड़े गए हिंसक बाघ को वन विभाग ने दुधवा नेशनल पार्क में छोड़ दिया है। इस बाघ को पकड़ने के लिए दो माह तक हथिनियां डायना और सुलोचना काम करती रहीं। बाघ ने 92 दिनों तक लखनऊ के बाहरी इलाकों में...

लखीमपुर। लखनऊ में दहशत का पर्याय बने पकड़े गए बाघ को वन विभाग ने दुधवा नेशनल पार्क की दक्षिण सोनारीपुर रेंज के कोर एरिया के घने जंगल में छोड़ दिया है। खास बात यह है कि हिंसक बाघ को पकड़ने के लिए दो माह से दुधवा टाइगर रिजर्व की एक्सपर्ट हथिनियों डायना और सुलोचना ने लखनऊ के रहमान खेड़ा में डेरा डाल रखा था। दो महीने की मेहनत के बाद अब दोनों की दुधवा वापसी हो रही है। इसके बाद इनको होली तक स्पेशल छुट्टी दी जाएगी। अभियान से थक हार कर लौटीं दोनों हथिनियां अब विश्राम करेंगी। ऊ के रहमानखेड़ा में 92 दिनों तक बाघ की दहशत रही। बाघ कई पशुओं का शिकार कर चुका था। उसके डर से लोग घर से भी नहीं निकल पा रहे थे। लखनऊ के बाहरी इलाके में खेती-किसानी भी चौपट हो गई थी। इस बाघ को पकड़ने में लखनऊ का वन विभाग लगा था। इसके बाद खीरी जिले से भी वन अफसर लखनऊ बुलाए गए। पर कामयाबी हासिल नहीं हुई तो बाघ को पकड़ने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से हाथिनी सुलोचना और डायना को लखनऊ भेजा गया। दो जनवरी को दोनों हथिनियां लखनऊ के अभियान पर भेज दी गईं। हथिनी सुलोचना के साथ उसके महावत मोहम्मद अयूब खान, चारा कटर इश्तियाक को भेजा गया। डायना के साथ महावत महताब और चारा कटर राहुल गए थे। इन हथिनियों ने भी बहुत मेहनत की है। दो माह तक लगातार अभियान में वे शामिल रहीं। अब उनकी ड्यूटी पूरी हो गई है। दुधवा में डायना और सुलोचना की वापसी का इंतजार हो रहा है। अफसरों ने बताया कि दुधवा वापस लौटकर हथिनियां विश्राम करेंगी। इस दौरान इनके कैम्प में विशेष भोजन का इंतेजाम रहेंगे। इस दौरान ये होली तक न तो गश्त करेंगी और न ही चारा लाएंगी। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन ने बताया कि अभियान खत्म होने के बाद दोनों एक्सपर्ट हथिनियां डायना और सुलोचना दुधवा वापस लाई जा रही हैं। उनके साथ गया स्टाफ भी लौट रहा है। फिलहाल वे एलीफैंट कैंप में रहेंगी। उनको अभी किसी अभियान पर नहीं भेजा जा रहा। बता दें कि बाघ और तेंदुओं को तलाशने और काबू करने में मादा हथिनी डायना और सुलोचना ट्रेंड हैं। उनको पहले बहराइच जिले के खैरीघाट में खूंखार मादा तेंदुए को काबू में लाने का टास्क मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।