मुख्यमंत्री आज खीरी के पलिया में, लखीमपुर से रूट डायवर्जन लागू
Lakhimpur-khiri News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पलिया आ रहे हैं। वह शारदा नदी में बाढ़ नियंत्रण कार्यों की समीक्षा करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन चार्ट तैयार किया है।...
पलियाकलां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को खीरी के पलिया आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर 11.55 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक पलिया में रहेंगे। उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य जारी रहा। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने रूट डायवर्जन चार्ट बनाया है। लखीमपुर से लेकर पलिया तक रूट डायवर्जन लागू हो गया है। पलिया में बाढ़ नियंत्रण कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री दुधवा में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को पलिया आने को लेकर तैयारियां शुक्रवार को दिनभर जारी रहीं। वह बाढ़ से बचाव के लिए शारदा नदी में की जा रही ड्रेजिंग का निरीक्षण करने आ रहे हैं। साथ ही, वह जनसभा को संबोधित करेंगे और दुधवा में अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शारदा नदी के पास ही हेलीपैड बनाया गया है। इसके अलावा हेलीपैड के पास ही जनसभा स्थल है, जहां पर टेंट लगाकर सभास्थल बनाया जा रहा है। यहां पर एक हजार से अधिक कुर्सियां लगाने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री के लिए एक कक्ष भी बनाने की योजना है।
शारदा पुल से पहले बनाई जा रही पार्किंग
शारदा पुल से पहले पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। पलिया की तरफ से जाने वाले वाहनों को पुल से पहले तिराहे के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, भीरा की तरफ से आने वाले वाहनों को सभास्थल से पहले ही रोक दिया जाएगा और सड़क के बगल में पार्किंग बनाई जा रही है। इसके अलावा, अधिकारियों के लिए भी अलग से पार्किंग बनाई जा रही है।
प्रशासन ने वाहनों का रूट डायवर्ट किया
सीओ यादवेंद्र ने बताया कि महेवागंज से पलिया की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है। वाहनों को निघासन होकर जाना पड़ेगा। बस्तौली से पलिया की ओर आने वाले वाहन शनिवार सुबह नौ बजे से रोक दिए जाएंगे। वहीं, मैलानी से पलिया की ओर आने वाले वाहन भीरा में तिराहे पर रोके जाएंगे। गौरीफंटा से आने वाले वाहन डिगनिया तिराहे पर रोके जाएंगे। भारी वाहन सुबह नौ बजे से और छोटे वाहन 11 बजे से रोक दिए जाएंगे। चंदनचौकी से पलिया आने वाले वाहन कोठी तिराहे पर ही रोक दिए जाएंगे। भीरा से पलिया आने वाले वाहन सुबह नौ बजे से रोक दिए जाएंगे। पलिया से भीरा की ओर जाने वाले वाहन कमल सिनेमा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। मझगई व निघासन से आने वाले वाहन नौगवां में रोक दिए जाएंगे। भारी वाहन सुबह नौ बजे से और सभी हल्के वाहन 11 बजे से रोक दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।