कानपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा महेशपुर का बाघ
Lakhimpur-khiri News - महेशपुर रेंज के गांव मन्नापुर में एक बाघ को पकड़ा गया है। यह बाघ बूढ़ा और टूटे हुए दांतों वाला है, जिससे यह सामान्य शिकार के लायक नहीं रहा। वन विभाग ने बाघ को कानपुर चिड़ियाघर भेजने का निर्णय लिया है।...

महेशपुर। महेशपुर रेंज के गांव मन्नापुर में शनिवार को पकड़ा गया बाघ अब कानपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण में यह बाघ बूढ़ा निकला है। यही नहीं, उसके दांत भी टूटे हुए हैं। ऐसे में सामान्य ढंग से शिकार के लायक भी यह बाघ नहीं बचा था। ऐसे में वन विभाग बाघ को चिड़ियाघर भेजेगा। फिलहाल उसे अभी महेशपुर रेंज के गेस्ट हॉउस मे रखा गया है। जहां उसको खाने के लिए मीट और पीने के लिए पानी दिया जा रहा है। बाघ की देख रेख के लिए टीम लगी हुई है। गौरतलब है कि शनिवार को दक्षिण खीरी वन विभाग के महेशपुर रेंज की देवीपुर बीट के गांव मन्नापुर मे एक हमलावर बाघ पिंजरे मे फसा था। बाघ को ट्रेकुलाइज करके इसको ट्रांसपोर्ट केज में रखा गया। डीएफओ संजय विश्वाल के मुताबिक, इस बाघ को कानपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बाघ की उम्र दस साल से ज्यादा की है। वह बूढ़ा भी है। अभी बाघ को महेशपुर रेंज के गेस्ट हॉउस मे रखा गया है। जिसकी देखरेख के लिए टीम बनाई गई है। जो लगातार देख रेख मे लगी है। इसको खाने के लिए दस से बारह किलो बकरे का मीट दिया जा रहा है और पीने के लिए पानी दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।