Fire Breaks Out in 250 kV Transformer Due to Overload in Amirnagar Vegetable Market ट्रांसफार्मर में लगी से मची अफरातफरी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFire Breaks Out in 250 kV Transformer Due to Overload in Amirnagar Vegetable Market

ट्रांसफार्मर में लगी से मची अफरातफरी

Lakhimpur-khiri News - अमीरनगर की सब्जी मंडी में 250 केवी के ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के कारण अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग डर के मारे बाहर निकल आए। घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर में लगी से मची अफरातफरी

अमीरनगर। कस्बे की सब्जी मंडी में रखे 250 केवी के ट्रांसफर में अचानक ओवरलोड के कारण आग लग गई। जिससे वह धूं-धूं कर जलने लगा। आसपास मौजूद लोगों में डर के मारे अफरातफरी का माहौल बना रहा। पास के घरों में मौजूद लोग घरों के बाहर निकल आए। आग की लपटें इतनी तेज उठ रही थी। जिससे आसपास रहने वाले काफी भयभीत हो गए। काफी देर तक ट्रांसफार्मर जलता रहा लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर घटना की सूचना दी और सप्लाई बंद कराई। ट्रांसफार्मर जलने के कई घंटे बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं आया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर लगभग आधे कस्बे का लोड चल रहा है जो अभी 2 साल पीछे ही नया रखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।