अलंकरण समारोह में सम्मानित किए गए मेधावी
Lakhimpur-khiri News - संसारपुर के जगदीश प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधक सहित...

संसारपुर। कस्बे में स्थित जगदीश प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूल में टॉप करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र, छात्रा अलंकरण समारोह में कॉलेज के प्रबंधक सुरजन लाल वर्मा ने हाईस्कूल की मेधावी अंशिव वर्मा, प्रांशी गुप्ता, अमृता शर्मा, शुभम सिंह, सुशांत गुप्ता, अस्मित वर्मा,अनिकेत तिवारी, पलक सोनी, फलक, सत्या देवी, अनन्या, शिफा नाज, व इन्टरमीडिएट की मेधावी अलशिफ़ा खातून, पवनदीप कौर, प्रिया शर्मा, मयंक गुप्ता, शानू अंसारी, अंशिका पटेल, सानिया अंजुम, इशिका गुप्ता, हरप्रीत कौर, अन्नपूर्णा पटेल, गरिमा सिंह, कुनाल वर्मा को उनके अभिभावक सहित सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधान रामकुमार वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि रामप्रसाद देवल, प्रधान कन्धई लाल, प्रधानाचार्य अवनीश वर्मा, रुकुमकेश वर्मा, अखिलेश वर्मा, शुशीला यादव, मनोज वर्मा, आमिर अंसारी, सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।