जनरेटर खराब, पांच दिन से बैंक का काम बंद
Lakhimpur-khiri News - फूलबेहड़ जिला सहकारी बैंक शाखा में पिछले पांच दिनों से बिजली न मिलने और जनरेटर खराब होने के कारण सभी कार्य बंद हैं। खाता धारक बिना लेनदेन किए मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। जनरेटर 22 मई से खराब है और...

फूलबेहड़। जिला सहकारी बैंक शाखा फूलबेहड़ में बिजली न मिलने व जनरेटर खराब होने से पांच दिनों से कामधाम बंद है। खाता धारकों को दिन भर इंतजार करने के बाद मायूस होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। जिला सहकारी बैंक शाखा फूलबेहड़ में पिछली 22 मई से जनरेटर ख़राब है। बिजली भी समय से नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से बैंक में लेनदेन नही हो पा रहा है। तेज धूप व गर्मी में परेशान होकर खाता धारक बिजली आने के इन्तजार में बैठे रहते हैं और शाम चार बजे के बाद मायूस होकर वापस घर चले जाते है।
बताया जाता है गत 22 मई से जनरेटर खराब पड़ा है। मेकेनिक को बुलाकर दिखाया गया तो उसने बताया कि अब ये जनरेटर नही बन सकता। दिन में बिजली भी नही आती। शाखा प्रबंधक ने इस बाबत मेन ब्रांच को पत्र भेजा है। लेकिन अभी तक सुधार न होने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।