Repair of culvert started when news was published खबर छपी तो शुरू हुई पुलिया की मरम्मत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRepair of culvert started when news was published

खबर छपी तो शुरू हुई पुलिया की मरम्मत

Lakhimpur-khiri News - भीखमपुर इलाके में पुलिया धंसने की खबर छपने के बाद मरम्मत कार्य शुरू हो गया। लालपुर जाल के पास सीतापुर ब्रांच मेन नहर से निकले रजबहा माईनर की पुलिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 4 Feb 2021 03:17 AM
share Share
Follow Us on
खबर छपी तो शुरू हुई पुलिया की मरम्मत

भीखमपुर। भीखमपुर इलाके में पुलिया धंसने की खबर छपने के बाद मरम्मत कार्य शुरू हो गया। लालपुर जाल के पास सीतापुर ब्रांच मेन नहर से निकले रजबहा माईनर की पुलिया धंस गई थी। पुलिया धंसने से बड्ढा गड्ढा बन गया था। इस पुलिया से एक दर्जन का आवागमन बाधित हो गया था। क्षेत्र के गांव इमलीखेड़ा, कुतुलुपुर,मड़रिया,झाला, चपरदहा, लालपुर, बीरमपुर,रायपुर, लक्ष्मीपुर, रामपुर, देउआपुर आदी गांवों के लोगों का आवागमन बंद हो गया था। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने पर सिंचाई विभाग के पहुंचे अधिकारियों ने धंसी पुलिया का निर्माण कार्य चालू कर दिया है। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई अभिषेक सिंह की देखरेख में धंसी पुलिया की दीवार और दोनों साइड का कार्य के लिए जरूरी समान मंगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। रजबहा माईनर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणो को अतरिक्त दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय न करने से राहत महसूस कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।