Thieves Target Five Homes in Pratappur Steal Cash and Jewelry नीमगांव में फिर चोरी, लाखों का माल उड़ाया, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Target Five Homes in Pratappur Steal Cash and Jewelry

नीमगांव में फिर चोरी, लाखों का माल उड़ाया

Lakhimpur-khiri News - नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में अज्ञात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। चोरों ने दो घरों से 30 हजार की नकदी और लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। कुछ घरों में लोग जागने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 26 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
नीमगांव में फिर चोरी, लाखों का माल उड़ाया

बेहजम। नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर में अज्ञात चोरों ने अलग-अलग पांच घरों को निशाना बनाया। चोर दो घरों से 30 हजार की नकदी समेत करीब तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान उठा ले गए। चोर यहां के रहने वाले इकराम के घर में खिड़की तोड़कर घुसे। घर के लोगों के जग जाने से चोर चोरी नही कर पाये। प्रतापपुर गांव निवासी रहमान पुत्र हजरत अली ने नीमगांव पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोर पड़ोसी की दीवार से घर में घुस आये। घर से नकदी व करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए।

इसके बाद रिजवान के घर में नकद 30 हजार व सोने और चांदी के जेवर उठा ले गए। चोरों ने गांव के पूरब बाबूराम पुत्र स्वामी दयाल के मकान पर बांस के सहारे छत पर चढ़ गये और जीने के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण चोर घर मे नही घुस पाये। छत पर रखी सीढी को उठाकर पड़ोसी महेश कुमार के मकान के पीछे सीढ़ी लगा दी और छत पर चढ़ गए। महेश ने बताया कि वह परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। जिस कारण चोर चोरी नही कर पाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।