पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - बम्हनपुर में एक युवक की बाइक एक पिकअप से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग गया। युवक का नाम संदीप था, जो होटल में काम करता था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

बम्हनपुर। दुकान से घर जा रहे एक युवक की बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मझगईं थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव के मेवालाल का 28 वर्षीय लड़का संदीप होटल पर काम करता था। रात करीब साढ़े नौ बजे वह काम खत्म करके बाइक से वापस घर जा रहा था। सलीमाबाद के पास सामने से आ रही मुर्गियां ढोने वाली पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे एसआई शैलेंद्र सिंह ने घरवालों को जानकारी दी। इससे घर में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।