उचौलिया में लेनदेन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
Lakhimpur-khiri News - उचौलिया थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर एक ढाबे पर लेनदेन के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार युवकों ने जीशान को गोली मारी, जिससे उसकी गंभीर हालत में शाहजहांपुर जिला अस्पताल में...

उचौलिया। खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में एनएच-30 के किनारे एक ढाबे पर लेनदेन के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। बाइक सवार युवकों द्वारा तमंचे से चलाई गोली एक युवक के पेट में लगी। पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद सीओ मोहम्मदी और उचौलिया पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। हाईवे के किनारे मंगलवार दोपहर बाद एक ढाबे पर उचौलिया थाना क्षेत्र के बरनइया गांव के कुछ लोग जमा थे। बताया जाता है कि यहां मौजूद लोग डीसीएम चलाते हैं और इनका ड्राइवरी का पुराना पैसा एक डीसीएम मालिक पर बकाया था। बकाया पैसे को लेकर ड्राइवरों ने डीसीएम मालिक को ढाबे पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि डीसीएम मालिक कुछ देर बाद वहां पहुंचा। उसके साथ बाइक पर दो और युवक थे। इसके बाद लेनदेन को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान एक युवक ने कार से डंडा निकालकर बरनैया निवासी 30 वर्षीय जीशान की पिटाई शुरू कर दी। जीशान जब बचकर भागा तो डीसीएम मालिक के साथी ने उस पर गोली चला दी और गोली जीशान के पेट में लगी। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुके थे। घायल को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों में डीसीएम चालक इंतजार अली भी था। हालांकि गोली किसने चलाई, यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।