लखनऊ में एनकाउंटर: महिला से रेप कर हत्या करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने मार गिराया
राजधानी लखनऊ में महिला की रेप और हत्या करने वाला ऑटो चालक अजय द्विवेदी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। बनारस से इटरव्यू देकर लौटी महिला को आलमबाग बस अड्डे से ऑटो में बैठाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। दो दिनों से पुलिस लुटेरे अजय के पीछे लगी थी।

राजधानी लखनऊ में महिला की रेप और हत्या करने वाले ऑटो चालक अजय द्विवेदी को पुलिस ने शुक्रवार की रात मार गिराया। बनारस से इटरव्यू देकर लौटी अयोध्या की महिला को आलमबाग बस अड्डे से ऑटो में बैठाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। दो दिनों से पुलिस लुटेरे ऑटो चालक के पीछे लगी थी। सीसीटीवी में उसकी तस्वीरें कैद होने के बाद पहचान हुई थीं। इसके बाद उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार वारदात में अजय का भाई दिनेश भी शामिल था। दिनेश को शुक्रवार की दोपहर ही सन्यासी बाग से गिरफ्तार कर लिया गया था। अजय के पीछे पुलिस टीमें लगी थीं। इसी बीच रात नौ बजे अजय बाइक से कहीं जा रहा था। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मलिहाबाद में आम्रपाली वाटर पार्क के पास गश्त कर रही थी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अजय को रोकने का प्रयास किया। रुकने के बजाए अजय ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजय के सीने में गोली लगी। उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अजय के खिलाफ ठाकुरगंज, काकोरी और पारा में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसका भाई दिनेश पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। अजय पर ठाकुरगंज थाने से गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद मलिहाबाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है। अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपित दिनेश की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ऑटो, महिला के शैक्षिक दस्तावेज और अन्य वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित दिनेश बसंत कुंज योजना दुबग्गा का रहने वाला है। दिनेश ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि मंगलवार देर रात भाई अजय महिला को ऑटो में बैठाकर ला रहा था। उसने फोन कर अंधे की चौकी के पास बुलाया, जहां पहुंचकर वह भी ऑटो में बैठ गया। इसके बाद वे युवती को लेकर मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में एक बाग में पहुंचे। उससे दुष्कर्म किया।
इस दौरान विरोध पर दोनों भाई महिला की लेगिंग से तब तक उसका गला घोंटते रहे जब तक जान नहीं निकल गई। इसके बाद महिला का शव बाग में ही छोड़कर दोनों ऑटो से भाग निकले। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर बुधवार को इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम, बस अड्डा चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।