इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही युवती की रेप के बाद हत्या, लाइव लोकेशन देख रहा था भाई फिर भी नहीं बचा सका
राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। युवती ने अपना लाइव लोकेशन भी भाई को भेजा था। भाई ने देखा कि ऑटो वाला गलत रूट पर लेकर जा रहा है। इसके बाद भी कुछ नहीं कर सका।

राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे के बाहर से मंगलवार देर रात चिनहट के लिए ई-ऑटो में सवार हुई युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव करीब 40 किलोमीटर दूर मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में फेंक दिया गया। युवती के जेवर, मोबाइल और रुपये भी लूट लिए गए। ऑटो में बैठते ही युवती ने व्हाट्सऐप पर अपना लाइव लोकेशन भाई को शेयर किया था। भाई ने ऑटो गलत रूट पर जाते देखा और चालक को टोका भी। इसके बाद भी बहन को नहीं बचा सका। मलिहाबाद थाने की पुलिस ने मोहम्मदाबाद से युवती की लाश बरामद की है। सर्विलांस समेत कई टीमें जांच में जुटी हैं। ऑटो वाले पर ही लूट के लिए हत्या का शक जताया जा रहा है।
अयोध्या जिले के रौनाही निवासी सिलाई कारीगर की 35 वर्षीय युवती एक निजी कम्पनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बनारस गई थी। पति के मुताबिक बनारस से लखनऊ पहुंचने पर कॉल कर चिनहट कमता निवासी भाई के घर जाने की जानकारी दी। युवती ने अपने भाई को लाइव लोकेशन भी भेजा। उसने देखा कि ऑटो वाले गलत रूट पर लेकर जा रहा है। इस पर उसने ऑटो वाले से बात कराने के लिए कहा। ऑटो वाले ने भरोसा दिलाया कि लेकर आ रहा हूं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। फोन का आखिरी लोकेशन मलिहाबाद में दिखा। भाई ने डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने रात में ही सभी थानों को सतर्क किया और पता लगाने का आदेश दिया। छानबीन किए जाने पर मोहम्मदनगर बण्डाखेड़ा साधन सहकारी समिति के पास कच्चे गलियारा स्थित इशरत अली की बाग में युवती पड़ी मिली। गले में दुपट्टा कसा हुआ था। उसके जेवर, मोबाइल और करीब तीन हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने आनन-फानन में युवती को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार युवती के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया है। भाई ने बैग गायब होने की सूचना दी है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस के साथ मलिहाबाद थाने की टीमें सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं।