A young woman returning by auto after giving an interview was raped and murdered a sensational incident in Lucknow इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही युवती की रेप के बाद हत्या, लाइव लोकेशन देख रहा था भाई फिर भी नहीं बचा सका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A young woman returning by auto after giving an interview was raped and murdered a sensational incident in Lucknow

इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही युवती की रेप के बाद हत्या, लाइव लोकेशन देख रहा था भाई फिर भी नहीं बचा सका

राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। युवती ने अपना लाइव लोकेशन भी भाई को भेजा था। भाई ने देखा कि ऑटो वाला गलत रूट पर लेकर जा रहा है। इसके बाद भी कुछ नहीं कर सका।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही युवती की रेप के बाद हत्या, लाइव लोकेशन देख रहा था भाई फिर भी नहीं बचा सका

राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे के बाहर से मंगलवार देर रात चिनहट के लिए ई-ऑटो में सवार हुई युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव करीब 40 किलोमीटर दूर मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में फेंक दिया गया। युवती के जेवर, मोबाइल और रुपये भी लूट लिए गए। ऑटो में बैठते ही युवती ने व्हाट्सऐप पर अपना लाइव लोकेशन भाई को शेयर किया था। भाई ने ऑटो गलत रूट पर जाते देखा और चालक को टोका भी। इसके बाद भी बहन को नहीं बचा सका। मलिहाबाद थाने की पुलिस ने मोहम्मदाबाद से युवती की लाश बरामद की है। सर्विलांस समेत कई टीमें जांच में जुटी हैं। ऑटो वाले पर ही लूट के लिए हत्या का शक जताया जा रहा है।

अयोध्या जिले के रौनाही निवासी सिलाई कारीगर की 35 वर्षीय युवती एक निजी कम्पनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बनारस गई थी। पति के मुताबिक बनारस से लखनऊ पहुंचने पर कॉल कर चिनहट कमता निवासी भाई के घर जाने की जानकारी दी। युवती ने अपने भाई को लाइव लोकेशन भी भेजा। उसने देखा कि ऑटो वाले गलत रूट पर लेकर जा रहा है। इस पर उसने ऑटो वाले से बात कराने के लिए कहा। ऑटो वाले ने भरोसा दिलाया कि लेकर आ रहा हूं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। फोन का आखिरी लोकेशन मलिहाबाद में दिखा। भाई ने डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, नेट से सीखा

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने रात में ही सभी थानों को सतर्क किया और पता लगाने का आदेश दिया। छानबीन किए जाने पर मोहम्मदनगर बण्डाखेड़ा साधन सहकारी समिति के पास कच्चे गलियारा स्थित इशरत अली की बाग में युवती पड़ी मिली। गले में दुपट्टा कसा हुआ था। उसके जेवर, मोबाइल और करीब तीन हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने आनन-फानन में युवती को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:स्तन पकड़ना और पायजामे का नाड़ा तोड़ना, रेप या रेप का प्रयास नहींः हाईकोर्ट

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार युवती के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया है। भाई ने बैग गायब होने की सूचना दी है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस के साथ मलिहाबाद थाने की टीमें सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं।