सर्राफ के मुनीम से लूट का आरोपी इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
Lucknow News - विकासनगर में बुलियन व्यापारी के मुनीम से छह लाख 80 हजार की लूट करने के बाद फरार बदमाश वैभव सिंह को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर फायरिंग की गई, जिससे वह घायल हो गया। उसके पास से...

विकासनगर में बुलियन व्यापारी के मुनीम से छह लाख 80 हजार की लूट को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश को एसटीएफ ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पीजीआई के डलौना मोड़ के पास बुधवार शाम बाइक सवार बदमाश की एसटीएफ से भिड़ंत हुई। लुटेरे की तरफ से चेकिंग कर रही टीम पर फायरिंग की गई थी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाहिने पैर में लगी गोली, घटना में इस्तेमाल बाइक भी मिली
सीओ एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि 28 मार्च को बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से विकास नगर में छह लाख 80 हजार रुपये की लूट थी। वारदात में शामिल हरदोई बघौली निवासी वैभव सिंह फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही थी। बुधवार को वैभव के पीजीआई आने की सूचना मिली। डलौना क्रासिंग के पास एसटीएफ इंस्पेक्टर हेमंत भूषण चेकिंग कर रहे थे। तभी काली पल्सर से संदिग्ध आता हुआ दिखाई पड़ा। टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वैभव के दाहिने पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत सड़क पर जा गिरा। सीओ के मुताबिक बदमाश के पास से पिस्टल, वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं।
व्यापारी के ड्राइवर ने रची थी साजिश
28 मार्च को बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से बदमाशों ने करीब छह लाख 80 हजार रुपये लूटे थे। वारदात की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर ने रची थी। एसटीएफ ने 30 मार्च को प्रेम बहादुर, उसके भाई सोनेंद्र सिंह और गौरव मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपितों से पूछताछ में हरदोई मझिगवां निवासी वैभव सिंह, प्रतापगढ़ जेठवारा निवासी सुशील मिश्र, जौनपुर मड़ियाहूं निवासी सतीश सिंह और जौनपुर उतरगांव निवासी अनुज मौर्या के शामिल होने का पता चला था। एक अप्रैल को एसटीएफ ने चारों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था।
साथियों ने किया था सरेंडर, वैभव भी कर रहा था प्रयास
बुलियन व्यापारी के मुनीम से लूट को अंजाम देने में शामिल अनुज मौर्या ने जौनपुर की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। साथ ही सतीश सिंह ने न्यायालय में सरेंडर किया था। पुराने मुकदमों में जमानत कटवा कर अनुज और सतीश के जेल जाने की जानकारी मिलने पर वैभव सिंह भी आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रहा था।
सेक्स रैकेट संचालन में भी था शामिल
हरदोई बघौली निवासी वैभव सिंह पर छह मुकदमे दर्ज हैं। पहली मुकदमा थाना बघौली में वर्ष 2014 में दर्ज हुआ था। जब वैभव ने एक कोटेदार को धमकाते हुए रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा सीतापुर में सेक्स रैकेट संचालन करने का मुकदमा भी वैभव के खिलाफ दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।