BJP s Kameshwar Singh Condemns Naresh Tikait s Anti-National Remarks Amid Nationwide Outrage टिकैत न तत्काल माफी न मांगी तो उनका गांव घेरेंगे किसान: कामेश्वर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBJP s Kameshwar Singh Condemns Naresh Tikait s Anti-National Remarks Amid Nationwide Outrage

टिकैत न तत्काल माफी न मांगी तो उनका गांव घेरेंगे किसान: कामेश्वर

Lucknow News - लखनऊ में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के पाकिस्तान के पक्ष में बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि टिकैत का बयान देश के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
टिकैत न तत्काल माफी न मांगी तो उनका गांव घेरेंगे किसान: कामेश्वर

लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा है कि किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत को देशद्रोही पूर्ण बयान से पूरे देश में आक्रोश है। कामेश्वर ने कहा कि एक ओर पहलगाम के कायरतापूर्ण आतंकी हमले से देश गमगीन है और पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है।

वहीं दूसरी ओर नरेश टिकैत ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान देने का निंदनीय कार्य किया है। उन्होंने किसान यूनियन के अध्यक्ष टिकैत को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आज रात तक इस बयान के लिए उन्होंने माफी नहीं मांगी तो कल उनके गांव में जाकर किसान घेराव करेंगे। कामेश्वर सिंह ने कहा कि नरेश टिकैत का पाकिस्तान के पक्ष में बोलना राष्ट्र के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकैत भारत का अन्न खाते हैं, पानी पीते हैं, फिर भी पाकिस्तान के समर्थन में बोलकर शहीदों और उनके परिवारों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने टिकैत के बयान को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कहा कि इससे हर भारतीय आहत है। उन्होंने नरेश टिकैत से तत्काल माफी मांगने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।