विधान परिषद ... लखनऊ के मोती झील के अतिक्रमण का मामला विधान परिषद में उठा
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद में भाजपा के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने नियम 111 के तहत राजधानी लखनऊ के ऐशबाग क्षेत्र की ऐतिहासिक मोतीझील पर हो रहे

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में भाजपा के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने राजधानी लखनऊ के ऐशबाग क्षेत्र की ऐतिहासिक मोतीझील पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। श्री पाठक ने पीठ से ऐतिहासिक झील को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।
सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने सरकार को वस्तु स्थिति का पता लगाकर उसके अनुसार कार्रवाई कर वक्तव्य देने के निर्देश दिए। बाद में श्री पाठक ने बताया कि कुछ लोगों ने ऐतिहासिक मोतीझील को पाटकर उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इससे उस क्षेत्र का पारिस्थितकीय संतुलन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
श्री पाठक ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान ही महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद का प्रस्ताव रखा। जिस पर सदन ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।