C A L Secretary XI Crowned Champions at Syed Naved Shireen Memorial Cricket Tournament खेल: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनी आयूषी और गेंदबाज तनु, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsC A L Secretary XI Crowned Champions at Syed Naved Shireen Memorial Cricket Tournament

खेल: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनी आयूषी और गेंदबाज तनु

Lucknow News - सीएएल सेक्रेटरी एकादश बना विजेता सैयद नावेद शीरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। सैयद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
खेल: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनी आयूषी और गेंदबाज तनु

सैयद नावेद शीरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन कर सीएएल सेक्रेटरी एकादश टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल में विजेता टीम ने सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 68 रनों से हरा दिया। सीएएल सेक्रेटरी एकादश के नौ विकेट में 287 रनों के जवाब में सीएएल प्रेसीडेंट सभी विकेट खोकर 219 रनों का सफर तय कर सकी। अन्वेषा चटर्जी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम को क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (महिला विंग) की चेयरपर्सन अपराजिता बंसल ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएएल के डायरेक्टर राकेश सिंह, सचिव केएम खान, ज्वाइंट सेक्रेटरी गोपाल सिंह, विकास पाण्डेय, हैदर राजा, नईम चिश्ती और कार्यकारिणी के सदस्य कमर हुसैन मौजूद रहे।

पांच पारी में 293 रन बनाने वाली आयुषी श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और पांच पारी में दस विकेट लेने वाली तनु सिंह को सर्वश्रेष्ठ को गेंदबाज घोषित किया गया। चार मैच में 90 रन बनाने के साथ ही 5 पारी में 11 विकेट लेने वाली अन्वेषा चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर घोषित किया गया। खुशबू सैनी को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया गया। शशि बालन को 60 गेंदों में 100 रन, और आयुषी श्रीवास्तव को 124 गेंदों में 106 रन बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया। एक मैच में पांच विकेट लेने के लिए अन्वेषा चटर्जी को पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।