CMS Gomti Nagar Teachers Shine at International Primary Teachers Olympiad सीएमएस शिक्षिकाओं का ओलंपियाड में सराहनीय प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCMS Gomti Nagar Teachers Shine at International Primary Teachers Olympiad

सीएमएस शिक्षिकाओं का ओलंपियाड में सराहनीय प्रदर्शन

Lucknow News - सीएमएस गोमती नगर के पांच शिक्षिकाओं ने इंटरनेशनल प्राइमरी टीचर्स ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने 98 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 200 शिक्षकों में स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
सीएमएस शिक्षिकाओं का ओलंपियाड में सराहनीय प्रदर्शन

सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस की पांच शिक्षिका रुचि मिश्रा, स्वाती चौहान,वर्षा सिन्हा, शेफाली पाण्डेय एवं विनीता काचरू ने इण्टरनेशनल प्राइमरी टीचर्स ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। ओलम्पियाड का आयोजन शैक्षिक संस्था यूपीएजूकेटर्स के तत्वावधान में किया गया। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि ओलम्पियाड में शिक्षिकाओं ने 98 परसेन्टाइल से अधिक अंको के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 200 टीचर्स में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें-मुन्हें छात्रों को शिक्षित करने की अपनी दक्षता एवं नवोन्मेषी शिक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है। ओलम्पियाड का उद्देश्य प्राइमरी शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित के साथ ही उन उत्कृष्ट शिक्षकों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करना है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने इस सफलता पर शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।