Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case Filed Against Travel Agency Operator for Vehicle Rental Scam in Lucknow
किराए पर गाड़ी लेकर हड़पी, मुकदमा दर्ज
Lucknow News - लखनऊ में एक ट्रैवल एजेंसी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित ने तीन गाड़ियां किराए पर लीं, लेकिन किराया नहीं दिया और गाड़ियां वापस नहीं कीं। मामले की जांच जारी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 10:09 PM

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में ट्रैवल एजेंसी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपित ने किराए पर गाड़ियां लेने के बाद वापस नहीं की थी। बाराबंकी निवासी गरिमा सिंह ने जेठ संतोष सिंह के साथ मिल कर कार किराए पर चलवाने के लिए अन्नू ट्रैवल एजेंसी को दी थी। आरोपित ने तीन कारें किराए पर ली थीं। जिन्हें ट्रैवल एजेंसी में चलवाया। इसके बाद भी किराया नहीं दिया। कार वापस मांगने पर आरोपित टाल मटोल करने लगा। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।