Illegal Construction in Lucknow Residents Face Hardships as Complaints Filed बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहा निर्माण, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIllegal Construction in Lucknow Residents Face Hardships as Complaints Filed

बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहा निर्माण

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन-5 में कुकरैल पिकनिक स्पॉट रोड पर फरीदी नगर में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। भाजपा नेता सतीश कुमार ने इसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 March 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहा निर्माण

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन-5 में कुकरैल पिकनिक स्पॉट रोड पर स्थित फरीदी नगर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कराया जा रहा है। इस अवैध निर्माण से फरीदी नगर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

फरीदी नगर निवासी व भाजपा नेता सतीश कुमार ने इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण में शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि फरीदी नगर में एक व्यक्ति 10 हजार वर्ग फिट में सरकारी भूमि पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही निर्माण करा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों को अनुचित लाभ पहुंचाते हुए ही निर्माण करवा रहा है। बिना मानकों के कराए जा रहे निर्माण कार्य को अविलंब ध्वस्त करवाने का अनुरोध उन्होंने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।