ज्वेलर्स दुकान से सोने के झाले लेकर भागा टप्पेबाज
Lucknow News - - सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में अर्जुनगंज बाजार की घटना - सीसी कैमरे में कैद

अर्जुनगंज बाजार में शनिवार देर शाम ग्राहक बनकर ज्वेलर्स दुकान में पहुंचे टप्पेबाज ने खरीदारी के बहाने जेवर दिखाने को कहा। व्यवसायी को बातों में फंसाकर झाले पार कर ले गया। टप्पेबाज के जाने पर व्यवसायी को जानकारी हुई। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौक में रहने वाले दीपू वर्मा की अर्जुनगंज बाजार में हनुमान मंदिर के पास न्यू बाला जी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक शनिवार शाम दीपू दुकान में बैठे थे। इस बीच एक बदमाश पहुंचा। उसने जेवर दिखाने के लिए कहा। कर्मचारियों ने उसे जेवर दिखाने शुरू किए। इसके बाद उसने कहा कि सोने के झाले दिखाएं। कर्मचारी ने झाले का बॉक्स उठाया और दिखाने लगा। इस बीच बदमाश ने एक झाला पार कर दिया। बाद में खरीदने की बात कहकर चला गया। टप्पेबाज के जाने पर कर्मचारी और व्यापारी ने जेवर मिलाए तो एक झाला कम था। बाहर निकलकर बदमाश को देखने के निकले तो वह फरार हो चुका था। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सीसी कैमरे की पड़ताल की।. कैमरे में टप्पेबाज झाले चोरी कर जेब में रखता दिखा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।