एलडीए ने 40 बीघा में चल रही पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की
Lucknow News - एलडीए की टीम ने गोसाईंगंज और गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में लगभग 40 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। कई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया, जिनमें सड़कें, नालियां और साइट ऑफिस शामिल थे। प्राधिकरण से...

एलडीए की टीम ने गोसाईंगंज व गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही पांच अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। डेवलपर की ओर से विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश सिंह व अन्य गोमती नगर विस्तार में इंदिरा नहर के किनारे मलूकपुर ढकवा के गोकुलधाम में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कॉलोनी विकसित कर रहे थे। प्राधिकरण से इसका ले-आउट स्वीकृत नहीं कराया गया था।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि बीके सिंह व डीके सिंह गोसाईंगंज के रकीबाबाद में लगभग सात बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। मोहम्मद अनवर खान रकीबाबाद में लगभग एक बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। महेंद्र शुक्ला व अन्य गोसाईंगंज में इंदिरा नहर के किनारे ग्राम-भटवारा में एक जगह पांच बीघा व दूसरी जगह 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनियां विकसित कर रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।