अंसल के विवाद रहित भूखंडों के ही नक्शे पास होंगे
Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुशांत गोल्फ सिटी में केवल विवाद रहित भूखंडों के लिए मानचित्र स्वीकृति का आदेश जारी किया है। भूखंड स्वामी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने कहा कि...

-लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने जारी किए आदेश -ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम पर कर सकते हैं आवेदन
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।
अंसल की टाउनशिप सुशांत गोल्फ सिटी में सिर्फ उन्हीं भूखंडों पर निर्माण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) मानचित्र स्वीकृत करेगा, जिसके स्वामित्व और भूखंड को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होगा। ऐसे भूखंडों पर मानचित्र स्वीकृत कराने में भूखंड स्वामी को कोई परेशानी नहीं होगी। भूखंड स्वामी मानचित्र के लिए एलडीए में ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि आवंटी प्राधिकरण में प्रचलित ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम के माध्यम से आवेदन करते हुए नियमानुसार अपने भवन का मानचित्र स्वीकृत करा सकेंगे। बशर्तें सम्पत्ति का स्वामित्व स्पष्ट हो और भूखंड पर किसी भी तरह का कोई विवाद न हो। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी में भवन का नक्शा पास कराने को लेकर फैली भ्रांति को दूर करते हुए इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि अंसल के संबंध नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की ओर से पारित आदेशों का मानचित्र स्वीकृति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। टाउनशिप में फ्री-होल्ड भूखंड खरीदने वाले आवंटी इस बात से आशंकित थे कि एलडीए अब सुशांत गोल्फ सिटी योजना में भवनों के मानचित्र स्वीकृत नहीं करेगा। कहा कि इस संबंध में उपाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि योजना में विवादरहित स्वामित्व वाले फ्री-होल्ड भूखंडों पर भवन के निर्माण के लिए मानचित्र सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत स्वीकृत किए जाएंगे। इसमें आवंटियों को किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।