Lucknow Metro s East-West Corridor Takes Off with 11 165 km Route and 12 Stations लखनऊ मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, मेडिकल कॉलेज चौराहे पर भी मिट्टी की जांच शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Metro s East-West Corridor Takes Off with 11 165 km Route and 12 Stations

लखनऊ मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, मेडिकल कॉलेज चौराहे पर भी मिट्टी की जांच शुरू

Lucknow News - लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर चारबाग से बंसतकुंज के बीच शुरू हो गया है। इसमें 12 स्टेशन होंगे, जिसमें 7 अंडरग्राउंड और 5 एलिवेटेड हैं। इसकी कुल लंबाई 11.165 किमी है और अनुमानित लागत 5,801 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 March 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, मेडिकल कॉलेज चौराहे पर भी मिट्टी की जांच शुरू

लखनऊ मेट्रो के चारबाग से बंसतकुंज (ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर) ने रफ्तार पकड़ लिया है। सरफराजगंज के बाद मेट्रो ने मेडिकल कॉलेज चौराहे पर भी स्वाइल टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है। प्रस्तावित रूट में अमीनाबाद, केजीएमयू, चौक समेत 12 स्टेशन होंगे। इसकी लंबाई 11.165 किमी होगी। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक पब्लिक स्वाइल टेस्टिंग के अलावा टोपोग्राफी (एरियल सर्वे) और यूटिलिटी सर्वे भी कराया जा रहा है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल तक इंवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) से मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद निर्माण कार्य तेज गति से शुरू करवाया जाएगा। बसंतकुंज से चारबाग तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी। इसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी, जबकि अंडरग्राउंड लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 5,801 करोड़ रुपये है। कॉरिडोर मौजूदा नार्थ-साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा। वहीं हजरतगंज में सहकारिता भवन के पास मेट्रो का आफिस भी बनाया जा रहा है।

-----------------

सात अंडरग्राउंड व पांच एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे। इसमें 07 अंडरग्राउंड और 05 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इसमें चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और चौक अंडरग्राउंड रहेगा। वहीं, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और बसंतकुंज एलिवेटेड होंगे।

----------------

मुंशीपुलिया-जानकीपुरम व आईआईएम-राजाजीपुरम भी बनेगा रूट

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने छह नए कॉरिडोर के लिए 61.661 किलोमीटर का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इनमें मुंशीपुलिया से जानकीपुरम तक 6.450 किलोमीटर लंबा खंड, आईआईएम से राजाजीपुरम तक 17.16 किलोमीटर लंबा मार्ग, चारबाग से एसजीपीजीआई तक 8.855 किलोमीटर लंबा मार्ग और इंदिरा नगर को इकाना स्टेडियम से जोड़ने वाला 3.480 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर शामिल है। इसके अलावा इकाना स्टेडियम से एयरपोर्ट तक 16.470 किलोमीटर की लाइन और सचिवालय से सीजी सिटी साउथ तक 9.246 किलोमीटर का गलियारा शामिल है।

----------------

लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क 79.976 किमी कवर करेगा

यदि ये सभी परियोजनाएं योजना के अनुसार पूरी हो जाती हैं, तो लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क कुल 79.976 किलोमीटर को कवर करेगा, जिससे पूरे शहर में परिवहन में काफी सुधार होगा। यूपी मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार, इन मार्गों के शुरू होने से रोजाना तीन लाख से अधिक यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे सार्वजनिक परिवहन क्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।