अस्पतालों में कल 12 बजे तक ओपीडी, मेडिकल संस्थानों में छुट्टी
Lucknow News - महावीर जयंती पर गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। केजीएमयू व अन्य मेडिकल संस्थानों में अवकाश रहेगा, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी अस्पतालों में...

महावीर जयंती पर गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी का संचालन होगा। केजीएमयू व अन्य मेडिकल संस्थानों में अवकाश रहेगा। इमरजेंसी सेवाओं में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। बलरामपुर, सिविल, डफरिन, लोकबंधु, झलकारीबाई, महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई व राम सागर मिश्र अस्पताल, सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में 12 बजे तक इलाज मिलेगा। रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी जांचें होगी। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि इमरजेंसी सेवाओं का 24 घंटे संचालन होगा। राम सागर मिश्र हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि नए व पुराने मरीजों के लिए हॉफ डे ओपीडी का संचालन किया जाएगा। केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई में अवकाश रहेगा। प्रतिदिन की भांति इमरजेंसी सेवाओं का संचालन होगा। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि अवकाश की वजह से रूटीन ऑपरेशन, जांच, ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इमरजेंसी में मरीज भर्ती किए जाएंगे। उनकी सभी प्रकार की जांचें होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।