ठेले से एक केला उठाने पर साधु को लाठियों से पीटा
Lucknow News - वृंदावन कालोनी में रविवार को ठेले वाले दुकानदारों ने एक नागा साधु को इसलिए पीटा क्योंकि उसने ठेले से एक केला उठाया था। साधु पर लाठियों से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को...

वृंदावन कालोनी में एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास अतिक्रमण कारी ठेला दुकानदारों ने रविवार दोपहर एक नागा साधु को लाठियों से पीटा। नागा साधु का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ठेले से एक केला उठा लिया था। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। वृंदावन कालोनी में एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास रविवार दोपहर रोजाना की तरह ठेले लगे थे। इस बीच एक नागा साधु उधर से गुजरा। उन्होंने ठेले से एक केला उठा लिया। इस पर दुकानदार रवींद्र और अन्य लोगों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करने लगे। साधु के विरोध पर रवींद्र और उनके साथियों ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर राहगीर दौड़े। उन्होंने हमलावरों के चंगुल से साधु को छुड़ाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर पीजीआई थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायल साधु को ट्रामा सेंटर भेजा। हमले में साधु का सिर फट गया और हाथ व पीठ में भी चोट आई। वहीं, मौक से आरोपित रवींद्र को पकड़ लिया, जबकि रवींद्र के अन्य साथी फरार हो गए। इंस्पेक्टर धीरेंद्र ने बताया कि नागा साधु का इलाज कराया गया। हालत सामान्य होने पर वह चले गए। उन्होंने हमलावरों पर कार्रवाई करने से भी मना कर दिया। नागा साधु ने अपना नाम भी नहीं बताया। हालांकि, पुलिस की ओर से हमलावरों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।