Naga Sadhu Assaulted by Street Vendors in Vrindavan Colony Over Banana Incident ठेले से एक केला उठाने पर साधु को लाठियों से पीटा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNaga Sadhu Assaulted by Street Vendors in Vrindavan Colony Over Banana Incident

ठेले से एक केला उठाने पर साधु को लाठियों से पीटा

Lucknow News - वृंदावन कालोनी में रविवार को ठेले वाले दुकानदारों ने एक नागा साधु को इसलिए पीटा क्योंकि उसने ठेले से एक केला उठाया था। साधु पर लाठियों से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 March 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
ठेले से एक केला उठाने पर साधु को लाठियों से पीटा

वृंदावन कालोनी में एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास अतिक्रमण कारी ठेला दुकानदारों ने रविवार दोपहर एक नागा साधु को लाठियों से पीटा। नागा साधु का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ठेले से एक केला उठा लिया था। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। वृंदावन कालोनी में एपेक्स ट्रामा सेंटर के पास रविवार दोपहर रोजाना की तरह ठेले लगे थे। इस बीच एक नागा साधु उधर से गुजरा। उन्होंने ठेले से एक केला उठा लिया। इस पर दुकानदार रवींद्र और अन्य लोगों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करने लगे। साधु के विरोध पर रवींद्र और उनके साथियों ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर राहगीर दौड़े। उन्होंने हमलावरों के चंगुल से साधु को छुड़ाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर पीजीआई थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायल साधु को ट्रामा सेंटर भेजा। हमले में साधु का सिर फट गया और हाथ व पीठ में भी चोट आई। वहीं, मौक से आरोपित रवींद्र को पकड़ लिया, जबकि रवींद्र के अन्य साथी फरार हो गए। इंस्पेक्टर धीरेंद्र ने बताया कि नागा साधु का इलाज कराया गया। हालत सामान्य होने पर वह चले गए। उन्होंने हमलावरों पर कार्रवाई करने से भी मना कर दिया। नागा साधु ने अपना नाम भी नहीं बताया। हालांकि, पुलिस की ओर से हमलावरों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।